बिहारशरीफ, अगस्त 19 -- छात्र समागम में 37 साल बाद मिले सहपाठी, रथ पर विराजमान कर गुरु का किया सम्मान पुराने संस्थानों में शुमार रासबिहारी हाईस्कूल में सत्र 1988 के छात्रों का समागम सह शिक्षकों का सम्मान समारोह फोटो: 18नालंदा01: दीप जलाकर छात्र समागम समारोह की शुरुआत करते शिक्षक। 18नालंदा02: शिक्षकों को रथ पर विराजमान कर नगर भ्रमण कराते छात्र। 18नालंदा03: पूर्व शिक्षकों को सम्मानित करते सत्र 1988 के छात्र। नालंदा, निज संवाददाता। नई पीढ़ी को गुरु का सम्मान देने का संदेश देने के लिए नालंदा में 1988 सत्र के छात्रों का समागम समारोह आयोजित किया गया। 37 साल बाद रासबिहारी हाई स्कूल में पढ़ने वाले 75 छात्र एकत्रित हुए। एक-दूसरे से मिलकर शुभकामनाएं दीं। उसके बाद विद्यालय के पूर्व के तीन शिक्षकों के साथ वर्तमान शिक्षकों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित कर आशीर्व...