दुमका, जून 24 -- दुमका, प्रतिनिधि। दुमका परिसदन में सोमवार को प्रतिपक्ष के नेता पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी से छात्र समन्वय समिति के सदस्यों ने मुलाकात कर मांग पत्र सौंपा है। छात्र नेता श्यामदेव हेम्ब्रम के नेतृत्व में सौंपे गए मांग पत्र में कहा गया है कि संताल परगना एक ग्रामीण सुदूर क्षेत्र है। सिदो कान्हु मुर्मू वि. वि. के अन्तर्गत सभी महाविद्यालयों में इंटरमीडिएट की पढ़ाई होने से यहां की गरीब छात्र महाविद्यालय के छात्रावास में रहकर अपना पढ़ाई पूरी कर रही है। महाविद्यालय में इंटर मिडिएट की पढ़ाई नहीं होने से गरीब छात्रों के लिए पढ़ाई पूरी करने में कठिनाईयों का सामना करना पड़ेगा। ऐसे में ड्रॉप आउट की समस्या उत्पन्न होगी। इधर पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने भी जानकारी देते हुए कहा करी इस बार दो लाख से ज्यादा मैट्रिक में बच्चे पास ...