दुमका, जून 23 -- दुमका। प्रतिनिधि संताल लहंती बा़ईसी सह छात्र समन्वय समिति संताल परगना प्रमंडल दुमका की ओर से एसपी कॉलेज के प्रशाल भवन में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजक समिति के सदस्यों ने बताया कि उद्देश्य गरीब आदिवासी छात्रों को प्रतियोगिता परीक्षाओं में भाग लेने के लिए प्रेरित करना है। इस प्रतियोगिता में 627 छात्रों ने भाग लिया, जिनमें से अधिकांश एसपी कॉलेज दुमका, केएम कॉलेज पाकुड़, बीएसके कॉलेज बरहरवा और साहेबगंज कॉलेज साहेबगंज से थे। आयोजक समिति के सदस्यों में जोसेफ बास्की, छात्र नेता राजीव बास्की,बिमल कुमार टुडू, ठाकुर हांसदा, एमानवेल हेंब्रम, राम सोरेन, भीमसेंट सोरेन, उपेंद्र मरांडी, आमोद बास्की आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...