लखीमपुरखीरी, मार्च 24 -- समाजवादी छात्र सभा के कैंप कार्यालय का रविवार को खीरी सांसद उत्कर्ष वर्मा ने उद्घाटन किया। इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष रामपाल सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष अनुराग पटेल भी मौजूद रहे। साथ ही स्वतंत्रता सेनानी शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव की शहादत व लोहिया जी की जयंती पर गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी को खीरी सांसद उत्कर्ष वर्मा ने संबोधित किया। पूर्व प्रत्याशी वरुण चौधरी ने कहा कि गांधी जी के आंदोलनों की सफलता की पटकथा भगत सिंह जैसे क्रांतिकारियों ने ही लिखी थी। उनकी शख्सियत क्रांतिकारी, आकर्षक और प्रेरणादायी थी, यही कारण है कि पूरा देश उनकी कुर्बानी पर कुरबान रहता है। इस मौके पर पूर्व उपाध्यक्ष क्रांति कुमार सिंह, जिला महासचिव अंसार महलूद, पूर्व जिला महासचिव नरेश यादव, पीतेंद्र सिंह कक्कू, पूर्व छात्रसंघ महामंत्री भूपेंद्र स...