आगरा, मई 3 -- राष्ट्रीय लोकदल सभा के छात्रों ने परीक्षा नियंत्रक का पुतला फूंका। छात्र नेताओं ने आरोप लगाए कि विश्वविद्यालय ने डिबार कालेज को भी रातोंरात परीक्षा केंद्र बना दिया। छात्रों ने आरसी शर्मा पीजी कालेज लादू खेड़ा, जीएनएन कालेज पर सवाल उठाए। कहा कि विश्वविद्यालय ने सभी नियम ताक पर रखकर इनको छह से सात हजार छात्र छात्राओं की संख्या का सेन्टर बना दिया। जबकि इतनी संख्या को बैठाने के लिए फर्नीचर की भी व्यवस्था नहीं है। एक मेज पर चार -पांच छात्रों को बैठाकर परीक्षा सम्पन्न कराई जा रही। सीसीटीवी कैमरे बन्द करके परीक्षाएं कराई जा रही हैं। राष्ट्रीय लोकदल के पदाधिकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर विश्वविद्यालय 48 घंटे में कार्यवाही नहीं करता है तो राष्ट्रीय लोकदल छात्रसभा उग्र प्रदर्शन के लिए बाध्य होगी। इसमें भीम सिंह बघेल, मोहित चौ...