धनबाद, अक्टूबर 1 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। डिनोबली स्कूल कोडाडीह (सिजुआ) के छात्र सत्यम कुशवाहा ने अपने साथियों के साथ तमिलनाडु में आयोजित अंडर-19 वॉलीबॉल टूर्नामेंट में प्रथम पुरस्कार प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया। नगरीकला दक्षिण पंचायत के न्यू पांडेडीह निवासी एवं बीसीसीएल कर्मी साधन महतो के पुत्र सत्यम कुशवाहा ने संघर्षपूर्ण खेल का प्रदर्शन कर ट्रॉफी जीती। मंगलवार को पंचायत के मुखिया अशोक ठाकुर ने सादे समारोह में सत्यम को फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि सत्यम की उपलब्धि से पंचायत गौरवान्वित है और बच्चों को शिक्षा के साथ खेलकूद में भी भाग लेना चाहिए। मौके पर अभिनव सिंह, साधन महतो, अजय साहनी, उमेश सिंह, धनंजय बोस, हराधन महतो, मुकेश महतो आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...