लखीमपुरखीरी, अप्रैल 27 -- पं. दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज यूपी बोर्ड में छात्र संसद का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि वाईडी कालेज के पूर्व प्राचार्य डॉ. डीएन मालपानी, विशिष्ट अतिथि जितेंद्र साहनी पूर्व नगर अध्यक्ष भाजपा, सामाजिक कार्यकर्ता राजेश दीक्षित व विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. योगेन्द्र प्रताप सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन व पुष्पार्चन कर कार्यक्रम की शुरुआत कराई। छात्र संसद प्रमुख आचार्य सर्वेन्द्र अवस्थी ने बताया कि विद्यालय में 96 सांसद हैं जिनका चुनाव 24 अप्रैल 2025 को विद्यालय में हुए मतदान द्वारा हुआ। छात्र फ्रैंक सिंह को प्रधानमंत्री, रुद्र श्रीवास्तव उप प्रधानमंत्री, आर्यन वर्मा को प्रधान अनुशासक, सिद्धार्थ मिश्रा को उपप्रधान अनुशासक चयनित किया गया। छात्रा लवी मिश्रा को...