विकासनगर, मई 26 -- सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नई यमुना कॉलोनी में सोमवार को छात्र संसद और कन्या भारती के पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई। छात्र संसद में रविंद्र चौहान ने प्रधानमंत्री और अंश ने सेनापति पद की शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर रहे विधायक मुन्ना चौहान ने छात्र-छात्राओं को अनुशासन का पाठ पढ़ाया। कहा कि जिम्मेदारियां उन व्यक्तियों की ओर खिंची चली जाती हैं जो उनका निर्वहन सही ढंग से कर सकते हैं। कहा कि लीडरशिप एक स्किल होती है जिसको विकसित करना होता है। छात्र संसद में वंशिका जोशी ने उप प्रधानमंत्री, रोहन ने उप सेनापति, विकास पंवार ने न्यायाधीश, स्नेहा कंडारी ने अनुशासन प्रमुख, वंशिका ने उप प्रमुख पद की शपथ ली। जबकि कन्या भारती में अध्यक्ष पद पर वंशिका जोशी और शिशु भारती में अध्यक्ष पद पर आरव ने शपथ ग्रहण क...