रिषिकेष, नवम्बर 12 -- पुष्पा बडेरा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए बुधवार को बाल सभा का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र संसद ने विद्यालय की शिक्षेणतर क्रियाकलापों में आने वाली समस्याओं के समाधान के लिए सुझाव प्रस्तुत किए गए। विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय बडोनी ने कहा कि बाल सभा का प्रमुख उद्देश्य छात्रों को अपनी रचनात्मक, सांस्कृतिक और अन्य प्रतिभाओं को प्रदर्शित करने के लिए मंच प्रदान करना है। छात्रों में नैतिक मूल्यों को संचारित करना अच्छे आचरण के लिए प्रेरित करना और अनुशासन को बढ़ावा देना है। शिक्षक वीरेंद्र किशोर गौड ने कहा कि बाल सभा के माध्यम से छात्रों की कला एवं सांस्कृतिक ज्ञान को बढ़ावा दिया जा सकता है। छात्र की शिक्षा स्वास्थ्य से संबंधित मुद्दों पर चर्चा और उनके विकास के लिए कार्य प्रारंभ किए...