लखनऊ, जुलाई 17 -- लखनऊ, संवाददाता। भिठौली खुर्द स्थित डॉ. एलपी लाल कॉलेज में हुए छात्र संसद में आगामी शैक्षिक सत्र के लिए छात्रों का चयन हुआ। आयोजन का उद्देश्य छात्रों में नेतृत्व क्षमता, जिम्मेदारी और आत्मविश्वास जैसे गुणों को विकसित करना रहा। यहां हेड ब्वॉय में रोहित त्रिवेदी, हेड गर्ल में मरहबा वकार चुनी गईं। हम्द अख्तर व आर्या सिंह डिप्टी हेड बॉय व गर्ल बनीं। छात्र संसद के चार स्तंभ और उनके प्रतिनिधि में गांधी हाउस से कैप्टन अंशिका शर्मा, वाइस कैप्टन विकास साहू, प्रीफेक्ट्स में अवंतिका द्विवेदी, जीत रावत, लक्ष्य पटेल, योगराज प्रताप, इल्मा व अरीबा खान, नेहरू से कैप्टन दीप्ति सिंह, वाइस कैप्टन काव्या सिंह, प्रीफेक्ट्स प्रियंका, मान्या, फातिमा, इकरा, आदर्श और मो. रेहान, लिंकन से कैप्टन हर्षिता, वाइस कैप्टन प्रतिज्ञा यादव, प्रीफेक्ट्स लाव...