बिजनौर, जुलाई 26 -- लाला रिक्खव दास सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज द कैंब्रिज, मंडावर में छात्र संसद के नवगठित मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह पूर्ण गरिमा एवं उत्साह के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कामेश्वरी राजपूत (एमपीआरसी), प्रबंधक भूदेव सिंह एवं प्रधानाचार्य रंजन त्यागी द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन कर किया गया। मुख्य अतिथि कामेश्वरी राजपूत ने नव निर्वाचित छात्र मंत्रियों को उनके पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई तथा उन्हें ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा और नेतृत्व कौशल के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने हेतु प्रेरित किया। प्रबंधक भूदेव सिंह ने मुख्य अतिथि का आभार प्रकट करते हुए छात्र संसद की अवधारणा को छात्र नेतृत्व के विकास का आधार बताया। कार्यक्रम में वरिष्ठ आचार्य हरेंद्र सिंह, महकार सिंह, प्रक...