सीवान, अक्टूबर 8 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में पीएमश्री से चयनित अयोध्या अग्रवाल सनातन धर्म उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज में छात्र संसद का छात्र-संसद का सांगठनिक चुनाव मंगलवार को संपन्न हुआ। इसमें छात्र-छात्राओं ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित करते हुए मतदान में हिस्सा लिया। नव-निर्वाचित प्रतिनिधियों ने पद व गोपनियता की शपथ ली। चुनाव प्रक्रिया में नामांकन, प्रचार, मतदान व मतगणना सभी चरणों का विद्यालय प्रशासन ने समयबद्ध व पारदर्शी संचालन किया गया। चुनाव में छात्रों की सक्रिय भागीदारी रही। छात्र-छात्राओं ने मताधिकार का प्रयोग कर अपने प्रतिनिधियों का चयन किया। मतदान बाद मतगणना में निर्वाचित छात्र-प्रतिनिधियों के नामों की घोषणा विद्यालय परिसर में की गई। इस क्रम में नौवीं कक्षा के सचिन कुमार प्रधानमंत्री व इसी कक्षा की अंशु कुमारी उप प्र...