आगरा, मई 20 -- शहर के अमांपुर रोड स्थित श्री सूरज प्रसाद डांगा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में छात्र संसद का चुनाव सोमवार को कराया गया। मतदान के बाद प्रधानमंत्री, सेनापति के नामों की घोषणा की गई। छात्र संसद का चुनाव प्रधानाचार्य भूपेंद्र कुमार सिंह के निर्देशन व उप प्रधानाचार्य बृजेश चंद्र पांडे, आचार्य सौरभ सिंह, विपिन कुमार सोलंकी के नेतृत्व में हुआ। प्रधानमंत्री पद पर छात्र हर्ष कश्यप ने 349 मत प्राप्त करके विजय पाई। सेनापति के पद के लिए छात्र जयकिशन 411 वोट पाकर जीत हासिल की। उप प्रधानमंत्री प्रतीक कुमार, उपसेनपति मोनू राजपूत बने। इस दौरान देवेंद्र सिंह, दिनेश कुमार, शिव भारद्वाज, अरविंद, अमित सक्सेना आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...