मुजफ्फरपुर, जुलाई 21 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में सोमवार को प्रॉक्टर प्रो. विनय शंकर राय की अध्यक्षता में छात्र संवाद का आयोजन किया गया। डीएसडब्ल्यू प्रो. आलोक प्रताप सिंह भी संवाद में मौजूद रहे। संवाद में मार्क्सशीट नहीं मिलने की शिकायत लेकर आये छात्र आदित्य कुमार को हाथों हाथ मार्क्सशीट दी गई। आदित्य ने कहा कि वह सत्र 2021-24 का छात्र है। पार्ट टू में उनकी मार्क्सशीट पर विषय बदल गया था। इस वजह से उन्हें पार्ट थ्री की मार्क्सशीट नहीं दी गई। प्रॉक्टर और डीएसडब्ल्यू के आदेश पर आईटी सेल के अमन राज ने छात्र को तुरंत नई मार्क्सशीट बनाकर दे दी। संवाद में छात्र प्रशांत कुमार ने कहा कि पार्ट थ्री पर पार्ट वन का अंकपत्र नहीं चढ़ा, इससे उनका रिजल्ट पेंडिंग हो गया। इसे भी तुरंत ठीक करने का आदेश दिया गया। छात्रा पूजा कुमारी ने कहा ...