मुजफ्फरपुर, फरवरी 24 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। पांच साल से अंकपत्र पर नाम सुधरवाने को दौड़ रहे रवि सुल्तानिया का नाम सोमवार को विवि के छात्र संवाद में सुधर गया। उनके अंकपत्र पर रवि की जगह रवीफ अंकित हो गया था। रवि सुल्तानिया और उनके पिता ने बताया कि वह वर्ष 2020 से नाम सुधरवाने के लिए विवि के चक्कर काट रहे थे। रवि स्नातक सत्र 2017-20 के छात्र हैं। छात्र संवाद की अध्यक्षता प्रॉक्टर प्रो. विनय शंकर राय ने की। संवाद में डिप्टी कंट्रोलर डॉ. आनंद दुबे ने छात्रों की समस्या का समाधान किया। छात्र संवाद में आये रवि ने बताया कि नाम सुधार के लिए परीक्षा विभाग के कई बार चक्कर काटे पर किसी ने सुनवाई नहीं की। आज छात्र संवाद में पहुंचा। रवि के दस्तावेज परीक्षा विभाग के रंजीत कुमार को दिये गये। इसके बाद छात्र का नया अंकपत्र छापने का निर्देश दिया ग...