मुजफ्फरपुर, सितम्बर 15 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू के छात्र संवाद में आने के बाद भी छात्रा का रिजल्ट नहीं सुधरा। छात्रा प्रीति कुमारी ने कहा कि वह पीजी सत्र 2021-23 की छात्रा है। उसे सीसी थ्री पेपर में 17 अंक दिये गये, लेकिन जब आरटीआई से कॉपी निकाली गई तो उसमें 41 अंक थे। उसने जून महीने में ही छात्र संवाद में आकर आवेदन दिया था, लेकिन अबतक रिजल्ट नहीं सुधरा है। सोमवार को छात्र संवाद में प्रीति ने बताया कि रिजल्ट नहीं सुधरने से वह पीएचडी में आवेदन भी नहीं कर सकी। उसने कहा कि जून महीने में ही उसे आश्वासन मिला था कि रिजल्ट सुधर जायेगा। वह मोतिहारी से विवि लगातार आकर थक चुकी है। छात्र नीरज कुमार ने कहा कि उसके पार्ट थ्री के अंक पर पार्ट वन और टू का अंक नहीं चढ़ा, जिससे उसका रिजल्ट पेंडिंग है। वह भी दो बार छात्र संवाद में आ चुका ...