मुजफ्फरपुर, मई 15 -- मोतीपुर। जीवछ कॉलेज में भ्रष्टाचार के खिलाफ छात्र संघ 17 मई को कॉलेज परिसर में धरना देगा। संघ के नेता रवि कुमार ने गुरुवार को डीएम समेत अन्य पदाधिकारियों को पत्र भेजा है। उन्होंने कहा कि कॉलेज प्रबंधन द्वारा जीर्णोद्धार के कार्यों में लाखों रुपये का बंदरबाट किया गया है। कुलाधिपति से शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। थक हार कर धरना देने का निर्णय लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...