गोंडा, अगस्त 19 -- गोंडा, संवाददाता। समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष के दिशा-निर्देश पर सोमवार को जिलाध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह के नेतृत्व में छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने छात्र संघ चुनाव बहाली को लेकर हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की है। यह आयोजन एलबीएस गेट पर किया गया है। जिलाध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह ने बताया कि छात्र संघ का चुनाव छात्रों के हित मे कराया जाना चाहिए। छात्र संघ होने से विद्यार्थियों को समस्या होने पर आवाज उठाई जाती है। उन्होंने बताया कि हस्ताक्षर अभियान में छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कॉलेज प्रशासन अपनी हठधर्मिता के आगे चुनाव नही करा रहा है। उन्होंने कहा कि कई साल से चुनाव नही होने से कॉलेज में अनियमिताओं का बोलबाला है। इस अवसर पर छात्र सभा के जिला उपाध्यक्ष मो. अल्तमश, अतुल यादव, सुरेश यादव, राहुल वाल्मीकि, सनातन शुक्ला...