काशीपुर, सितम्बर 23 -- काशीपुर। राधेहरि डिग्री कॉलेज के छात्रसंघ चुनाव के लिए पहले दिन छात्रसंघ अध्यक्ष समेत विभिन्न पदों के लिए कुल 99 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। मंगलवार को राधेहरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सुमिता श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक नामांकन प्रक्रिया का आयोजन किया गया। छात्रसंघ निर्वाचन अधिकारी डॉ. कृष्ण कुमार ने बताया कि अध्यक्ष पद पर 16, उपाध्यक्ष पर आठ, उपाध्यक्ष छात्रा पर सात, सचिव पर 13, संयुक्त सचिव पर 11, कोषाध्यक्ष पर 14, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पर 13 नामांकन प्रपत्र बिके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...