रुद्रपुर, सितम्बर 8 -- रुद्रपुर। सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य अवधेश नारायण सिंह ने सभी संभावित छात्रसंघ प्रत्याशियों को सख्त चेतावनी दी है। प्राचार्य ने कहा कि महाविद्यालय परिसर में अनावश्यक नारेबाजी, दीवारों पर पोस्टर चिपकाना या गंदगी फैलाना जैसे कृत्य लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों के खिलाफ हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि कोई प्रत्याशी इन नियमों का उल्लंघन करता पाया गया तो उसे प्रत्याशी बनने का अधिकार नहीं दिया जाएगा और उसका नामांकन स्वतः निरस्त कर दिया जाएगा। प्राचार्य ने सभी छात्रों से अपील की है कि वे चुनाव प्रक्रिया को शांति और मर्यादा के साथ सम्पन्न करें तथा कॉलेज की गरिमा बनाए रखें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...