गोरखपुर, जुलाई 13 -- गोरखपुर। डीडीयू के कबीर छात्रावास में विश्वविद्यालय के समस्त छात्र नेताओं की बैठक रविवार को हुई। इसमें छात्र समागम कार्यक्रम की सफलता पर चर्चा की गई। साथ ही छात्र नेताओं ने छात्र संघ बहाली के मुद्दे पर एक सिर मे सहमति जताई। छात्रनेता राजीव पांडेय और संजय पांडेय ने संयुक्त रूप से कहा कि आगामी कार्यक्रम को लेकर छात्रनेताओं में जो मतभेद था वह भी दूर हो गया है। छात्रनेता विश्वजीत सिंह और महेंद्र राय ने कहा कि समस्त छात्रनेता इस बात पर एक मत है कि छात्र संघ बहाली का प्रस्ताव पारित किया जाएगा। साथ ही छात्र नेताओं लगे फर्जी मुकदमों को हटाया जाएगा। डीडीयू को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा प्रदान करने का भी प्रस्ताव 27 जुलाई को तय किया जाएगा। इस दौरान छात्रनेता उमाशंकर यादव, राणा पाठक, पवन सिंह, इंद्रजीत सिंह लीडर, राजकपूर रा...