भभुआ, मई 18 -- युवा पेज की लीड खबर छात्र संघ चुनाव नहीं होने से कॉलेज में होती है दिक्कत स्नातक एवं स्नातकोत्तर की पढ़ाई करने वाले छात्र लैब ,लाइब्रेरी, शैक्षणिक व्यवस्था आदि के सुधार के लिए करते थे छात्र संघ के नेताओं से बात विश्वविद्यालय प्रशासन सात साल से नहीं कर रहा है छात्र संघ का चुनाव बोले छात्र, महाविद्यालय में किसी तरह की दिक्कत होने पर की जाती थी बात भभुआ, एक प्रतिनिधि। जिले के महाविद्यालय में वर्ष 2018 के बाद से छात्र संघ चुनाव बंद है। कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं चुनाव कराने की मांग कर रहे हैं। लेकिन, वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से कॉलेज प्रशासन को इस संबंध में कोई निर्देश नहीं मिल रहा है। जिसकी वजह से कॉलेज में छात्र संघ का चुनाव नहीं कराया जा रहा है। जबकि छात्र चुनाव कराने के पक्ष में है और बार-बार इसकी म...