धनबाद, अगस्त 29 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता झारखंड विधानसभा में पारित राज्य विश्वविद्यालय विधेयक का विरोध तेज हो गया है। गुरुवार को रणधीर वर्मा चौक पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने सीएम का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। छात्रों का कहना है कि इस विधेयक के तहत विश्वविद्यालयों में अहम पदों पर नियुक्ति का अधिकार राज्यपाल से छीनकर राज्य सरकार को दे दिया गया है। राज्य विश्वविद्यालय विधेयक पूरी तरह असंवैधानिक है। इस विधेयक में छात्र संघ चुनाव की जगह चयन की व्यवस्था लोकतांत्रिक मूल्यों पर सीधा हमला है। प्रदेश सह मंत्री अंशु तिवारी ने कहा यह विधेयक संविधान की संघीय संरचना का उल्लंघन करता है। सरकार इस विधेयक को तत्काल वापस नहीं लेती तो छात्र-युवा सड़क से सदन तक आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। विभाग संयोजक सुधांशु गुप्ता ने कहा कि सरकार से अ...