गोरखपुर, अगस्त 19 -- गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव को मुद्दा गरमाता जा रहा है। छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर छात्र सोमवार को प्रशासनिक भवन सहित कुलपति कार्यालय के सामने जोरदार प्रदर्शन किया। इस बीच छात्रों ने कुलपति का घेराव कर विवि प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। प्राक्टर का आरोप है कि छात्रों ने कुलपति सहित अन्य लोगों के साथ बदसलूकी कर गाली-गलौज की है। मामले में प्राक्टर की तहरीर पर पुलिस ने 11 लोगों को गिरफ्तार करते हुए तीन नामजद सहित अज्ञात के खिलाफ बदसलूकी सहित गाली-गलौज का मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही 11 लोगों का शांतिभंग में चालान भी किया है। छात्र नेता उज्जवल, सतीश प्रजापति और आदर्श सहित अन्य छात्र गोरखपुर विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर अड़े हुए हैं। ये छा...