चाईबासा, जून 27 -- चाईबासा। कांग्रेस छात्र इकाई एनएसयूआई के कोल्हान अध्यक्ष वीर सिंह बलमुचू और जिला उपाध्यक्ष अनिश गोप ने छात्र हितों के मुद्दे, कोल्हान यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव और एनएसयूआई के सदस्यता अभियान को लेकर छात्रों के बीच जनसंपर्क अभियान चलाया। इसी क्रम में कॉमर्स कॉलेज पहुंचकर छात्रों के इन अभियानों पर जानकारी देते हुए विस्तृत चर्चा की। एनएसयूआई कोल्हान अध्यक्ष वीर सिंह बलमुचू ने कहा कि सदस्यता अभियान चला कर हम लोग आने वाले भविष्य में नए लीडर तैयार करने एवं छात्र हित के मुद्दे में अडिग खड़े रहने के लिए छात्रों के बीच जाकर उनका हौसला अफजाई कर रहे हैं। साथ ही साथ इंटर की पढ़ाई बंद होने वाले मामले को लेकर 1 जुलाई को न्याय यात्रा में शामिल होने के लिए छात्रों को संबोधित किया और ज्यादा से ज्यादा छात्रों को आंदोलन में शामिल होन...