धनबाद, अगस्त 29 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन (आइसा) ने झारखंड के विश्वविद्यालयों व कॉलेजों में छात्र संघ चुनाव को खत्म करने का विरोध किया है। गुरुवार को लॉ कॉलेज धनबाद व एसएसएलएनटी महिला कॉलेज गेट पर में आइसा के सदस्यों ने प्रदर्शन किया। आइसा प्रतिनिधियों ने कहा कि छात्र संघ चुनाव खत्म करने, बड़े कोचिंग संस्थानों को बढ़वा देने एवं छोटे कोचिंग संस्थानों को बंद करनेवाली नीति, प्रोसेसर की प्रोन्नति को रोकने एवं शोध कार्य में गिरावट करने और असिस्टेंट प्रोफेसर को एचओडी बनाने के खिलाफ विरोध होगा। छात्रों का नेतृत्व छात्र नेता रितेश मिश्रा, लॉ कॉलेज के वारिस खान, पायल चौधरी, सुमन महतो, रितु, आलिया फातिमा, रिशु, शशि, महताब आलम आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...