जौनपुर, सितम्बर 4 -- जौनपुर, संवाददाता। छात्र संघ चुनाव की बहाली को लेकर गुरुवार को टीडी पीजी कॉलेज में सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने जमकर प्रदर्शन किया। छात्रों ने नारेबाजी करते हुए सिटी मजिस्ट्रेट इंद्र नंदन सिंह को ज्ञापन सौंपा और कहा कि लंबे समय से कॉलेज में छात्र संघ चुनाव नहीं हो रहे हैं। जिससे उनकी आवाज दबाई जा रही है और छात्र हितों की लगातार उपेक्षा की जा रही है। छात्रों ने तीन प्रमुख मांगें रखीं। जल्द से जल्द छात्र संघ चुनाव कराया जाए। लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत सभी विद्यार्थियों को भागीदारी का अवसर देने की बात कही गई। विश्वविद्यालय और कॉलेज प्रशासन को इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिए जाने की अपील की गई। छात्रों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। वहीं कॉलेज प्रशासन का कहना है कि शासन...