धनबाद, सितम्बर 2 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता। ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) ने विधानसभा से पारित शिक्षा से जुड़े तीन विधेयकों में संशोधन की आवाज उठाई है। सोमवार को पत्रकारों से बात करते हुए झारखंड राज्य सचिव त्रिलोकीनाथ, जिला प्रभारी रितेश मिश्रा समेत अन्य ने कहा कि झारखंड राज्य विश्वविद्यालय विधेयक-2025 के कुछ प्रावधान, विशेषकर छात्र संघ और छात्र परिषद से जुड़े नियम गंभीर चिंता के विषय हैं। आइसा का मानना है कि ये प्रावधान छात्र संगठन से जुड़ने के संवैधानिक अधिकार का हनन करते हैं। छात्र नेताओं ने कहा कि विधेयक में स्पष्ट रूप से कहा गया कि विवि में केवल एक छात्र संघ होगा, जो किसी भी क्षेत्रीय, राज्य स्तरीय अथवा राष्ट्रीय राजनीतिक गतिविधि में संलग्न नहीं होगा। यह प्रावधान छात्रों के संवैधानिक और लोकतांत्रिक अधिकार पर सीधा हमला है। चिंत...