चम्पावत, सितम्बर 20 -- टनकपुर डिग्री कॉलेज में छात्र संघ चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं। छात्र संघ चुनाव के लिए संभावित प्रत्याशियों ने प्रचार तेज कर दिया है। अध्यक्ष समेत पदों के दावेदार जनसंपर्क में जुट गए हैं। टनकपुर डिग्री कॉलेज में 27 सितंबर को छात्र संघ चुनाव होंगे। चुनाव के लिए एबीवीपी और एनएसयूआई आदि संगठनों के प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। गत वर्ष छात्र संघ चुनाव न होने से छात्रों में असमंजस की स्थिति बनी हुई थी। इस वर्ष भी पूर्व में चुनाव की तिथि घोषित नहीं होने से प्रत्याशियों का उत्साह कम हो गया था। अब चुनाव तिथि घोषित होने के बाद पुराने प्रत्याशियों के साथ ही नए चेहरे चुनाव में जो आजमाइश के लिए तैयार है। इधर कॉलेज प्रशासन भी चुनाव की तैयारी में जुट गया है। चुनाव अधिकारी डॉ पंकज उप्रेती ने कहा कि लिंगदोह कमे...