विकासनगर, सितम्बर 26 -- पछुवादून के तीन महाविद्यालयों में छात्र संघ चुनाव की तैयारियां पूरी कर दी गई हैं। आज (शनिवार को) सुबह आठ बजे से मतदान होगा। मतदान के बाद मतगणना और चुनाव परिणाम भी आज ही घोषित किए जाएंगे। जिसके बाद सभी विजयी प्रत्याशियों को शपथ दिलाई जाएगी। चकराता महाविद्यालय में सभी पदाधिकारियों को निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है, लिहाजा शनिवार को शपथ ग्रहण कराया जाएगा। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव, कोषाध्यक्ष और यूआर पद के लिए चुनाव होंगे। शनिवार को पीजी कॉलेज डाकपत्थर, डिग्री कॉलेज सुद्धोवाला और डिग्री कॉलेज त्यूणी में महाविद्यालय प्रशासन छात्र संघ चुनाव की तैयारियां पुख्ता करने में जुटा रहा। डाकपत्थर कॉलेज में वोट डालने के लिए कुल 1756 छात्र-छात्राओं के लिए छह बूथ बनाए गए हैं। प्रत्येक बूथ पर पांच निर्वाचन कर्मी तैनात कि...