पौड़ी, सितम्बर 26 -- हेमवती नंदन बहुगुणा केंद्रीय विश्विद्यालय के पौड़ी परिसर में शनिवार को होने वाले छात्र संघ चुनावों की तैयारियों को लेकर चुनाव समिति की बैठक आयोजित की गई। छात्र संघ चुनावों को लेकर परिसर में 5 पोलिंग बूथ बनाएं गए हैं। मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. पीयूष सिंहा ने बताया कि चुनाव समिति की बैठक में मतदान से लेकर मतणगना आदि पर विस्तार से चर्चा हुई है। चुनाव के दौरान आवश्यक पुलिस बल भी परिसर में तैनात रहेगा। वहीं दूसरी ओर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. थान सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय नैनीडांडा गढ़वाल में शु्क्रवार को छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदान की तैयारियां पूरी कर ली गई। शनिवार को डिग्री कॉलेज में छात्र संघ चुनावों को लेकर मतदान होगा। प्राचार्य डॉ इंदु तिवारी और मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ पवन कुमार ने बताया कि 27 सितंबर को अध्यक्ष...