हरिद्वार, सितम्बर 23 -- राजकीय महाविद्यालय भूपतवाला में छात्र संघ के अध्यक्ष और सचिव सहित सभी 6 पदों पर एक-एक छात्र ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। छात्र संघ के सभी पदों पर एक-एक नामांकन होने से सभी छात्र प्रत्याशियों का निर्विरोध निर्वाचन लगभग तय माना जा रहा है। राजकीय महाविद्यालय भूपतवाला में छात्र संघ चुनाव के मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. अजय प्रसाद उनियाल ने बताया कि मंगलवार को महाविद्यालय में छात्र संघ के छह पदों के लिए छात्र छात्राओं ने अपने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। बताया कि अध्यक्ष पद पर आकाश खत्री, उपाध्यक्ष पद पर पायल सैनी, सचिव पद पर रचित प्रकाश, सहसचिव पद पर पलक शर्मा, कोषाध्यक्ष पद पर खुशी भार्गव और विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के पद पर मुस्कान चौधरी ने अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...