काशीपुर, जून 15 -- बाजपुर, संवाददाता। पूर्व अध्यक्ष छात्रसंघ प्रवीण कंबोज पर उसके बुटीक में घुसकर जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने पंजाब से आए चार हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों मारपीट में प्रयोग किए गए डंडे और बुटीक से लूटे गए मोबाइल, क्रेडिट कार्ड को भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने रविवार को चारों को न्यायालय के समक्ष पेश किया। पुलिस के मुताबिक उसकी बहन ने ही आरोपियों को पंजाब से हमला करने के लिए बुलाया था। रविवार को सीओ विभव सैनी ने कोतवाली में बताया 12 जून को पूर्व अध्यक्ष छात्रसंघ प्रवीण कंबोज ने मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप था कि उसके बुटीक में घुसकर पर चार युवकों ने उस पर जानलेवा हमला किया। आरोप था कि उसकी मां, दो बहनें, दो बहनोई ने पंजाब से सुपारी देकर उसकी हत्या के लिए कुछ लोग बुलाए थे। पुलिस ने शिकायत के आ...