रांची, जून 25 -- रांची, विशेष संवाददाता। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (डीएसपीएमयू), में छात्र संघ कार्यालय को खाली करने व छात्र संघ कार्यालय के किराये के भुगतान की मांग को लेकर बुधवार को आदिवासी छात्र संघ (एसीएस) और झारखंड छात्र मोर्चा (जेसीएम) ने मिलकर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में तालाबंदी की। प्रदर्शनकारियों ने रजिस्ट्रार का भी घेराव किया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि विश्वविद्यालय के छात्र संघ कार्यालय को आरएसएस सर्विसेस, ने विश्वविद्यालय प्राधिकरण की पूर्व अनुमति के बिना, इस वर्ष 1 फरवरी से 25 जून, तक सुरक्षा गार्डों के आवास के लिए इस्तेमाल किया। दोनों छात्र संगठनों के कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन के बाद रजिस्ट्रार डॉ नमिता सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरएसएस सर्विसेस को पत्र जारी किया। जिसमें आरएसएस सर्विसेस को...