जौनपुर, नवम्बर 13 -- जौनपुर, संवाददाता। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर के विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय में स्थित मेजर ध्यानचंद क्रीड़ा संकुल (इनडोर स्टेडियम) को छात्रों के लिए खोले जाने की मांग की है। इस संबंध में छात्र संघर्ष मोर्चा के बैनर तले छात्र नेता दिव्यांशु सिंह के नेतृत्व में बुधवार को छात्रों के प्रतिनिधिमंडल ने कुलसचिव को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि विश्वविद्यालय परिसर में अध्ययनरत विद्यार्थियों के मानसिक, शारीरिक एवं सामाजिक विकास के लिए खेल गतिविधियां अत्यंत आवश्यक हैं। इनडोर स्टेडियम जैसे संसाधन होने के बावजूद यदि छात्र-छात्राओं को उसका उपयोग करने की अनुमति नहीं मिलती है, तो यह न केवल खेल प्रतिभाओं के दमन के समान है बल्कि सकारात्मक शैक्षणिक वातावरण के निर्माण में भी बाधक है। छात्र नेता दिव्यांशु ...