रांची, अगस्त 27 -- रांची, विशेष संवाददाता। झारखंड विधानसभा में पारित राज्य विश्वविद्यालय विधेयक-2025 को लेकर विभिन्न छात्र संगठनों और छात्र नेताओं का आक्रोश फूट पड़ा है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी), अबुआ अधिकार मंच, आजसू और भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) ने विधेयक को असंवैधानिक, लोकतंत्र विरोधी और शिक्षा व्यवस्था पर राजनीतिक कब्जा बताया है। छात्र संगठनों का कहना है कि सरकार विश्वविद्यालय परिसरों में छात्रसंघ चुनाव की जगह चयन थोपकर लोकतांत्रिक प्रक्रिया को कुचलना चाहती है। उनका कहना है कि विधेयक वापस नहीं लिया गया, तो वे सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन छेड़ेंगे। एबीवीपी ने कहा कि इस विधेयक के तहत विश्वविद्यालयों में कुलपति, प्रति कुलपति, वित्तीय सलाहकार और परीक्षा नियंत्रक जैसे शीर्ष पदों पर नियुक्ति का अधिकार राज्यपाल से छीनकर रा...