नई दिल्ली, जुलाई 17 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता ओडिशा के बलसोर में यौन उत्पीड़न की शिकार बीएड छात्रा की आत्मदाह कर मौत के विरोध में गुरुवार को दिल्ली स्थित ओडिशा भवन के बाहर ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) और क्रांतिकारी युवा संगठन (केवाईएस) ने मिलकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया। प्रदर्शनकारियों ने बलसोर के फकीर मोहन स्वायत्त महाविद्यालय की 20 वर्षीय छात्रा की मौत को संस्थागत हत्या करार देते हुए सरकार और प्रशासन की निष्क्रियता की तीखी आलोचना की। प्रदर्शनकारी छात्रों ने बताया कि छात्रा ने विभागाध्यक्ष प्रोफेसर समीर कुमार साहू के खिलाफ यौन शोषण की शिकायत दी थी, लेकिन कॉलेज प्रशासन, पुलिस और आंतरिक शिकायत समिति ने समय पर कोई कार्रवाई नहीं की। मजबूर होकर छात्रा ने 12 जुलाई को क...