एटा, अगस्त 13 -- पचास से अधिक छात्र संख्या होने पर तीन परिषदीय विद्यालय पेयरिंग प्रक्रिया से बाहर हो गए। अगस्त तक जनपद के परिषदीय विद्यालयों में नए छात्र-छात्राओं के प्रवेश की प्रक्रिया चल रही है, जिस वजह से अन्य पेयरिंग किए गए परिषदीय विद्यालयों में छात्र संख्या बढ़ने की संभावना बनी हुई है। बेसिक शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि छात्र संख्या पचास से अधिक होने पर प्राथमिक विद्यालय सलेमपुर खेडिया, प्राथमिक विद्यालय नगमई, प्राथमिक विद्यालय जाटवपुर पेयरिंग से बाहर हो गए हैं। अब इनका संचालन पूर्व की भांति विद्यालय में ही होगा। पेयरिंग होने के दौरान इन विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को अन्य में भेजे जाने के निर्देश दिए गए थे। पेयरिंग से बाहर होने पर छात्र-छात्राएं पूर्व की भांति अपने विद्यालय में पढ़ने जा सकेंग। बीएसए ने बताया कि वर्तमान म...