बुलंदशहर, अक्टूबर 5 -- यू-डायस पर डाटा न भरने पर मानव संसाधन मंत्रालय ने जिले के 11 स्कूलों को बंद कर दिया है। स्कूलों के यू-डायस कोड सरेंडर हो गए हैं और बीएसए इनकी मान्यता को निरस्त किया जा रहा है। यू-डायस पर स्कूलों का डाटा भरने के लिए पूर्व में इन्हें बीएसए द्वारा नोटिस जारी किए जा रहे थे, मगर इन स्कूलों द्वारा कोई डाटा पोर्टल पर नहीं भरा है। अंतिम तिथि निकल जाने के बाद अब पोर्टल से मंत्रालय द्वारा इन स्कूलों को हटा दिया गया है। बेसिक शिक्षा विभाग से इन स्कूलों को मान्यता दी गई थी। जिले में कक्षा एक से लेकर इटरमीडिएट तक के सभी बोर्ड के स्कूलों का डाटा यू-डायस पोर्टल पर भरा जा रहा है। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा इस पोर्टल को तैयार किया गया है। इसमें स्कूलों का यू-डायस कोड, सभी मूलभूत सुविधा, छात्र-छात्राओं का पूरा डाटा, ब...