प्रयागराज, मई 20 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। तीन महीने पहले मम्फोर्डगंज फव्वारा चौराहे के पास इविवि के छात्र 24 वर्षीय शशांक सिंह यादव की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मृतक के परिजनों की ओर से नामजद एफआईआर दर्ज कराने और सीसीटीवी फुटेज मिलने के बाद भी अब तक सिर्फ दो आरोपी ही जेल जा चुके हैं, जबकि चार नामजद अब तक फरार हैं। पुलिस की ढुलमुल रवैये से क्षुब्ध छात्र के परिजनों ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है। महिला मित्र के विवाद में 25 फरवरी की रात मुख्य आरोपी शुभम उपाध्याय उर्फ बीएचएस ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर फव्वारा चौराहे के समीप शशांक की गोली मारकर हत्या की थी। सीसीटीवी फुटेज में शुभम गोली मारते हुए दिखा था। मृतक के मामा अधिवक्ता सचिन यादव की तहरीर पर पुलिस ने मुख्य आरोपी शुभम के अलावा सूरजभान, देवेश, अंशुल सिंह यादव, यश ...