गुमला, फरवरी 25 -- गुमला संवाददाता अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) गुमला नगर इकाई की नई कार्यकारिणी की घोषणा सोमवार की गई। मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ.आशुतोष झा ने कहा कि विद्यार्थियों के लिए पढ़ाई के साथ-साथ शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि छात्र शक्ति ही राष्ट्र की शक्ति होती है। इसलिए छात्रों को संस्कारवान और चरित्रवान बनकर समाज में सकारात्मक भूमिका निभानी चाहिए। विद्यार्थी परिषद ज्ञान,शील और एकता के मंत्र के साथ छात्रों के व्यक्तित्व निर्माण का कार्य कर रही है। विभाग संगठन मंत्री देवी सिंह ने बताया कि विद्यार्थी परिषद विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से छात्रों में देशभक्ति और समाज के प्रति संवेदना जागृत करने का कार्य करती है। संगठन छात्रों को सशक्त बनाने के साथ-साथ उनमें नैतिक मूल्यों को भी बढ़...