बाराबंकी, जनवरी 19 -- कोठी। पुलिस चौकी सिद्धौर क्षेत्र के भारत माता इंटर कॉलेज परिसर में शिक्षक व 10वीं के छात्र के मध्य मारपीट व तोड़फोड़ के आरोप-प्रत्यारोप में असंद्रा पुलिस ने दोनों पक्षों से मुकदमा दर्ज कर लिया है। जिसमें प्रथम पक्ष से विद्यालय प्रधानाचार्य की शिकायत पर आरोपी छात्र समेत अन्य साथी के विरुद्ध तोड़फोड़ व अभद्रता का आरोप है, जबकि पीड़ित मां की तहरीर पर आरोपी शिक्षक व प्रधानाचार्य पर छात्र को पीटने का आरोप है। स्कूल प्रशासन ने छात्र को निष्कासन संबंधित नोटिस भी विद्यालय परिसर पर चस्पा किया है। पुलिस चौकी सिद्धौर क्षेत्र के एक कस्बा निवासी छात्र की पीड़ित मां द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर बताया है कि उनका 16 वर्षीय बेटा भारत माता इंटर कॉलेज का 10वीं का छात्र है। आरोप है कि 14 जनवरी को प्रार्थना सभा के दौरान शिक्षक अनिकेत ने सहपाठी ...