बिहारशरीफ, जून 12 -- कार्यकर्ताओं ने डीआरसीसी कार्यालय के बाहर दिया धरना बेरोजगारी के लिए केन्द्र व राज्य सरकार को बताया जिम्मेवार फोटो: कांग्रेस-बिहारशरीफ के डीआरसीसी कार्यालय के पास गुरुवार को धरना-प्रदर्शन करते कांग्रेस कार्यकर्ता। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को डीआरसीसी कार्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने छात्र व बेरोजगारों की समस्याओं के लिए प्रदर्शन किया और बेरोजगारी के लिए केन्द्र व राज्य सरकार को जिम्मेवार बताया। भीषण गर्मी में भी बड़ी संख्या में कांग्रेसी नारेबाजी करते रहें। इसका नेतृत्व जिलाध्यक्ष नरेश प्रसाद अकेला ने किया। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी के कारण बिहार के युवा पलायन करने के लिए मजबूर हैं। छात्र अपराध की दुनिया में कदम रख रहे हैं। 20 साल से सत्ता में रहने के बाद ...