गुड़गांव, नवम्बर 10 -- गुरुग्राम। राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) में सोमवार को राज्य स्तरीय विज्ञान नाट्य प्रतियोगिता हुई। इसमें हरियाणा के सभी जिलों की 22 टीमों ने भाग लिया। विज्ञान नाटक प्रतियोगिता में छात्र वैज्ञानिक अवधारणाओं को नाटक के रूप में प्रस्तुत किए गए। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में एससीईआरटी निदेशक समवर्तक सिंह शामिल हुए। उन्होंने कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर की। समवर्तक सिंह ने कहा कि विज्ञान और प्रकृति के समंजस से ही 21वी सदी के विकसित भारत का निर्माण किया जा सकता है। परिषद द्वारा निरंतर करवाई जाने वाली ऐसी प्रतियोगिताओं के लिये परिषद परिवार की प्रशंसा की। भविष्य में भी ऐसे आयोजनों का आश्वासन दिया। इस मौके पर परिषद की उप निदेशिका डॉ अंशु सिंगला और सभी विंग के विंग ...