बोकारो, अगस्त 31 -- चिन्मया विद्यालय में डा. राधाकृष्णन सहोदय स्कूल काम्प्लेक्स और चिन्मया विद्यालय बोकारो की ओर से माइलस्टोन अवार्ड 2025 सम्मान समारोह का किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त अजय नाथ झा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। उन्होंने छात्र -छात्राओं को जीवन में विनम्रता, सरलता और संघर्ष को सफलता का आधार बनाने का संदेश दिया। यह माइलस्टोन है. अभी बहुत आगे जाना है, स्वयं को संघर्ष में छोड़ देना है। उन्होंने कहा यह परिणाम छात्रों के संघर्ष और मेहनत से संभव हुआ है। छात्र विनम्रता और सरलता को जीवन का पूंजी बनाएं। उपायुक्त ने मौके पर समाज में बेटियों की भूमिका और उनके सम्मान पर बल देते हुए कहा कि बेटियां देश की सबसे बड़ी पूंजी हैं। वे हमेशा से सशक्त और सौभाग्यशाली रही हैं। उन्हें अपने सपनों को पूरा करने और अपनी राह चुनने की पूरी स्वतंत्रता है। ...