हरिद्वार, सितम्बर 13 -- हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालयके संस्कृत विभाग में चल रहे त्रिदिवसीय छात्र प्रेरणा कार्यक्रम का शनिवार को समापन हो गया। विभागाध्यक्ष प्रो. ब्रह्मदेव विद्यालंकार ने कहा कि छात्रों को विद्या की उपासना अध्यात्म की दृष्टि से करनी चाहिए। प्रयत्नवान् छात्रों को ही विद्या प्राप्त होती है। डॉ. वेदव्रत ने कहा कि गुरुकुल का इतिहास अतीव समृद्ध है। इससे प्रेरणा लेकर छात्रों को अध्ययन के साथ-साथ सामाजिक एवं सांस्कृतिक उत्थान के लिये कार्य करना चाहिये। डॉ. शिवानन्द और आचार्य डॉ. सत्यपति ने कहा कि शिक्षा पूरे जीवन में चलने वाली एक निरन्तर प्रक्रिया है। इस अवसर पर छात्रों ने भी गीत, संस्मरण एवं व्याख्यान के माध्यम से अपने विचार प्रस्तुत किए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...