दुमका, अगस्त 30 -- जरमुंडी, प्रतिनिधि। प्रखंड स्थित प्रिय अंजली सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सिटिकबोना के छात्र लाल बाबू ने कथा कथन संस्कृति बोध में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। बता दें कि विद्या भारती देवघर विभाग के ललमटिया शिशु विद्या मंदिर में विभाग स्तरीय संस्कृति बोध परियोजना प्रश्न मंच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें भैया लाल बाबू ने कथा कथन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं संस्कृति बोध परियोजना प्रश्न मंच प्रतियोगिता में मोहित कुमार मंडल, समीर सोरेन व प्रवीण मरांडी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्राचार्य रवींद्र कुमार मधूप ने बताया कि यह कार्यक्रम देवघर विभाग के ललमटिया शिशु विद्या मंदिर में आयोजित हुई थी। सिद्धो कान्हू शिशु विद्या मंदिर ललमटिया के प्रधानाचार्य सुधीर कुमार ने विजयी बच्चों को पुरस्कार दिया। कार्यक...