पीलीभीत, जुलाई 11 -- सरदार बल्लभ भाई पटेल इंटर कॉलेज अमरा करोड़ के कक्षा नौ के छात्र मोहम्मद रिहान खान का चयन बालक वर्ग आवासीय वॉलीबाल खेल छात्रावास में हो गया है। जिला क्रीड़ा समिति के सचिव राजेश शुक्ला ने बताया कि मोहम्मद रिहान खान का चयन बरेली मंडल से नौ फरवरी के आगरा के एकलव्य स्टेडियम में आयोजित चयन ट्रायल में केंद्रीय प्रशिक्षण शिविर के लिए हुआ। ये शिविर दो से 16 अप्रैल तक आगरा में हुआ। श्रेष्ठ प्रदर्शन पर सरैंदा पट्टी के रिहान का चयन मैनपुरी स्थित आवासीय वालीबाल छात्रावास में हो गया है। रिहान के बड़े भाई समीर खान भी अयोध्या स्थित आवासीय वॉलीबाल छात्रावास में प्रशिक्षण ले रहे हैं। रिहान के कोच प्रशांत शुक्ला समेत डीआईओएस राजीव कुमार, जिला क्रीड़ा अधिकारी जयवीर सिंह, प्रधानाचार्य हरीश कुमार, प्रबंधक नरेंद्र प्रताप सिंह, जिला वालीबाल ...