फरीदाबाद, अगस्त 3 -- फरीदाबाद। गांव समयपुर स्थित पीएमश्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र रिटेल और ब्यूटी एंड वेलनेस कौशल विकास से संबंधित कोर्स की भी पढ़ाई कर सकेंगे। हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद ने नेशनल स्किल क्वालिटी फ्रेमवर्क योजना के तहत इन दोनों कोर्सों को शुरू करने का फैसला किया है। इन कोर्सों में पढ़ाई करने के बाद छात्र रिटेल स्टोर ऑपरेशन असिस्टेंट और असिस्टेंट ब्यूटी थेरेपिस्ट के क्षेत्र में अपना भविष्य संवार सकेंगे। छात्रों को स्कूल के बाद प्रोफेशनल कोर्स के समय और पैसा बर्बाद न करना पड़े, इस उद्देश्य से सरकार ने नेशनल स्कूल एंड क्वालिटी फ्रेम वर्क योजना शुरू की थी। इसके तहत जिले के 20 से अधिक स्कूलों में विभिन्न प्रकार के कौशल विकास से संबंधित कोर्स पढ़ाए जा रहे हैं। अब इसके दूसरे चरण समयपुर गांव के...