रिषिकेष, अक्टूबर 3 -- विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने अभाविप (अखिल भारतीय विद्याथी परिषद) से जुड़े नवनिर्वाचित छात्रसंघ पदाधिकारियों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि छात्र राजनीति लोकतंत्र की नर्सरी है, जहां से देश को भविष्य के जनप्रतिनिधि और नेतृत्वकर्ता मिलते हैं। शुक्रवार को बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में अभाविप से जुड़े नवनिर्वाचित छात्रसंघ पदाधिकारियों ने विधायक प्रेमचंद अग्रवाल से मुलाकात की। अग्रवाल ने छात्रसंघ अध्यक्ष मयंक भट्ट सहित अन्य पदाधिकारियों को फूल माला पहनाकर शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने हमेशा राष्ट्रहित, समाजहित और छात्रहित को सर्वोपरि रखकर कार्य किया है और आज यह संगठन युवाओं के बीच राष्ट्रनिर्माण का मजबूत आधार बन चुका है। छात्रसंघ का दायित्व केवल शैक्षणिक मुद्दों तक सीमित नहीं है, बल्क...